20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूवीके कॉलेज कडामा में निशुल्क रेमेडियल कोचिंग शुरू, कमजोर छात्रों को मिलेगी विशेष शैक्षिक सहायता

यूवीके कॉलेज कडामा में निशुल्क रेमेडियल कोचिंग शुरू

पुरैनी. यूवीके कॉलेज कडामा में गुरुवार से निशुल्क रेमेडियल कोचिंग शुरू हुआ. रेमेडियल कोचिंग यानि उपचारात्मक शिक्षण का विधिवत उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानाचार्य ने कहा कि शैक्षिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को उन विषयों में अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की शिक्षण प्रणाली है, जिनसे उन्हें कठिनाई होती है. इसका मुख्य उद्देश्य उनकी उनकी कमजोरियों को पहचान कर सम्बंधित शिक्षक व्यक्तिगत मार्ग दर्शन देते हैं. इसमें सबसे पहले एक निदानात्मक परीक्षा या आकलन के माध्यम से शैक्षिक कमजोरियों, कौशल विकास और ज्ञान की कमी का पता लगाया जाता है. आकलन के आधार पर प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिए एक विशिष्ट शिक्षण योजना तैयार की जाती है, इसमें छात्रों की प्रगति की नियमित निगरानी की जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अपनी गलतियों को दूर कर सकें. इसमें बुनियादी कौशल विकास को मजबूत किया जाता है. उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है. शैक्षिक ऐप्स, आनलाइन प्लेटफॉर्म व मल्टीमीडिया संसाधनों से त्वरित गति से सीखने की अवधारणाओं को मजबूत किया जाता है. छात्र-छात्राओं का चयन जांच परीक्षा में चयन के आधार पर की गयी है. नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का यह प्रबल हिस्सा है, ताकि छात्र-छात्राओं में संपूर्ण कौशल विकास कर उन्हें रोजगार युक्त क्षमता स्वतः जाग्रत हो सके. कार्यक्रम के दौरान कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक डॉ सिप्पू कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ चंद्रशेखर मिश्र, प्रो अमरेंद्र झा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, डॉ शेखर झा, प्रो भगवान प्रसाद सिंह, प्रो कुमार, राजीव रमन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel