बकाया चुकाने का सुनहरा अवसर
मधेपुरा.
जिला मुख्यालय में अल्पसंख्यक ऋण वसूली को लेकर 24 से 29 नवंबर तक विशेष कैंप आयोजित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के पत्र के आलोक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन व शिक्षा ऋण योजना अंतर्गत बकाया ऋण की वसूली में तेजी लाने तथा ऋणधारकों को भुगतान के लिए सरल व सुगम सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 से 29 नवंबर 2025 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय परिसर में विशेष ऋण वसूली कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिले में उक्त योजनाओं के अंतर्गत 447 लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया गया है. सभी ऋणधारकों को दूरभाष के माध्यम से कैंप में उपस्थित होकर अपनी बकाया किश्त राशि जमा करने की सूचना दी जा चुकी है. अतः सभी संबंधित लाभार्थी निर्धारित तिथि में कैंप में उपस्थित होकर बकाया ऋण राशि जमा करना सुनिश्चित करें, इससे आगे की वित्तीय सुविधाओं का लाभ सुचारू रूप से मिलता रहे. यह स्पष्ट किया जाता है कि कैंप में उपस्थित नहीं होने अथवा बकाया भुगतान नहीं करने की स्थिति में बाद में किसी प्रकार का स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा संबंधित ऋणधारकों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. अधिक जानकारी व मार्गदर्शन के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय अवधि में जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

