Singheshwar assembly elections : सिंहेश्वर. सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. शाम पांच बजे तक सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 69.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने मतधिकार का प्रयोग कर लिया था. सिंहेश्वर में कहींकहीं इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ. सुबह वोटिंग शुरू होने के बाद से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. प्रशासन की तरफ से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़े इंतजाम कियग गये थे. कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग हो रही थी. बूथ पर निगरानी रखने के लिए प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था. सभी बूथों पर चल रही चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की जा रही थी. ताकि किसी भी गड़बड़ी या अनियमितता पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके. वहीं हाथी गेट, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय और कन्या मध्य विद्यालय में बूथ पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिलते ही इसे तुरंत दुरुस्त कर लिया गया. वहीं कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान धीमा चलने की बात कही गयी. हालांकि चुनाव कर्मियों ने तुरंत खराब मशीनों को बदलकर मतदान की प्रक्रिया शुरू करवा दी. इधर, मतदान केंद्र के अंदर लाइट की कमी रही. इससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

