शंकरपुर. जान से मारने की नीयत से गोली चलाने को लेकर मधैली बाजार वार्ड 13 निवासी अमोद कुमार ने शंकरपुर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में अमोद ने बताया कि 19 नवंबर की रात्रि जान से मारने की नीयत से मेरे घर पर रड से हमला कर दिया. इस दौरान गांव के ही सुरेश यादव, अंकज कुमार उर्फ लल्लू, मिथिलेश यादव, रविंद्र यादव, सोनू कुमार सहित अन्य हाथ में हथियार लेकर मुझे गाली-गलौज देते हुये बोला आज तुम्हें जान से मार देंगे एवं मेरे ऊपर गोली चला दी, जिससे बाल-बाल बच गये. इधर, थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. सुरेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

