मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतखोड़ा में सोमवार से कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा शुरू हो गयी. कलश यात्रा की शुरुआत भतखोड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से हुई. गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया.यात्रा द्वारका टोला ठाकुरबाड़ी होते हुए सोनाय महाराज स्थान तक गयी और पुनः दुर्गा मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई. कृष्ण भक्ति में लीन होंगे श्रोता 31 मार्च से शुरू हुए इस आयोजन में छह अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर बाद दो बजे से संध्या सात बजे तक भागवत कथा का वाचन होगा. इस सात दिवसीय कथा में हरिद्वार से पधारी देवी राधा किशोरी जी ने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भक्ति और आध्यात्म का ज्ञान प्रदान करेंगी. भागवत कथा के आयोजन को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. आयोजन समिति ने बताया कि कथा के दौरान रोजाना भजन-कीर्तन और प्रवचन होंगे, जिसमें श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में लीन हो सकेंगे. सात अप्रैल को भक्तों के लिए प्रसाद और भंडारे की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. भक्त कहते हैं कि ऐसे धार्मिक आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है. कलश यात्रा सहित आयोजन की सफलता में कमेटी अध्यक्ष अनिल सिंह, सचिव पिंटू साह, सुधीर सिंह, प्रमोद गुप्ता, संतोष साह, पंकज गुप्ता, राजीव सिंह, भोपाल सिंह, जनार्दन स्वर्णकार, पुष्पराज सिंह, चंदन साह, मनोज साह, धीरज सिंह, अविनाश सिंह, अनुज, अंकुश, विकास, राणा, बाबुल, मुन्ना, मनीष, कैलाश, बंटी आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है