10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबु व अभिषेक राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता के लिए चयनित

बाबु व अभिषेक राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता के लिए चयनित

घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परमानपुर गांव के दो खिलाड़ी बाबु कुमार व अभिषेक कुमार ने जिले का मान बढ़ाया है. दोनों का चयन राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद मल्लखंब प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो उज्जैन (मध्यप्रदेश) में 24 से 28 नवंबर तक आयोजित की जायेगी. इनके चयन से परमानपुर, मधेपुरा और सहरसा जिले में खुशी है. बाबु कुमार कामेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय परमानपुर घैलाढ़ का छात्र है. उनके पिता सूरज पोद्दार मजदूरी कर परिवार चलाते है, लेकिन आर्थिक तंगी कभी बाबु के हौसले के सामने टिक नहीं सकी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने बाबु की स्थिति को समझते हुए खेल उपकरणों से लेकर हर जरूरत में सहयोग किया और लगातार उसे प्रेरित करते रहे. वही दूसरे चयनित खिलाड़ी अभिषेक कुमार, जिला स्कूल सहरसा के छात्र हैं. उनके पिता अखिलेश कुमार खेती व मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मां रीका कुमारी गृहिणी हैं. मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद अभिषेक ने लगातार मेहनत कर खुद को साबित किया. जिला स्कूल के प्रधानाध्यापक कपिल देव यादव ने बताया अभिषेक शुरू से ही खेल के प्रति समर्पित रहा है. इसके चयन से स्कूल का गौरव बढ़ा है. मल्लखंब संघ के सचिव अखिलेश कुमार अकेला ने भी अभिषेक की मेहनत व निरंतर अभ्यास को उसकी सफलता का कारण बताया. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने कहा कि बाबु व अभिषेक जैसे प्रतिभाशाली बच्चे जिले का भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी अब उज्जैन में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन करना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel