15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा हुई शांतिपूर्ण

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा हुई शांतिपूर्ण

मुरलीगंज.

बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक सत्र 2024-28 के द्वितीय सेमेस्टर (सीबीसीएस) की सैद्धांतिक परीक्षा का सातवां दिन केपी महाविद्यालय मुरलीगंज में शांतिपूर्ण हुई. प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज (किशुनगंज), एसएकेएनडी कॉलेज (मधेपुरा), देवनंदन डिग्री कॉलेज (बखरी, मधेपुरा) व रामखेलावन झड़ीलाल डिग्री कॉलेज (खुरहान) के परीक्षार्थी शामिल हैं. परीक्षा भवन में प्रवेश से पहले मोबाइल व बैग बाहर रखने और केवल एडमिट कार्ड व कलम ले जाने की अनुमति दी गयी. विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रण विभाग ने 10 अगस्त को होने वाली बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के कारण उस दिन की दोनों पाली की परीक्षा स्थगित कर 18 अगस्त को पूर्व समयानुसार आयोजित करने की घोषणा की है. परीक्षा नियंत्रक डॉ शिवा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को प्रथम पाली में एइसी एनवायरनमेंटल साइंस (ग्रुप ए) में 356 में से छह, जबकि द्वितीय पाली में (ग्रुप बी) में 270 में से तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

परीक्षा संचालन में सहायक परीक्षा नियंत्रक दीपक कुमार और कार्यालय सहायक नीरज कुमार की अहम भूमिका रही. वीक्षण कार्य में डॉ पूनम कुमारी, प्रो महेंद्र मंडल, डॉ शंकर रजक, डॉ विजय पटेल, डॉ चंद्रशेखर आजाद, मोनी जोशी, डॉ नित्यानंद पासवान, डॉ मो ए अंसारी, डॉ राजकुमार और डॉ हरीश खंडेवाल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel