19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये स्वच्छता पर्यवेक्षक

चौसा प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए और अपने काम का बहिष्कार किया.

चौसा. चौसा प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए और अपने काम का बहिष्कार किया. हड़ताल से संबंधित जानकारी लिखित रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक को हड़ताल पर जाने की सूचना दी. ज्ञात हो कि 60 वर्षों तक सेवा काल स्थाई, लंबित बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान, कार्य अवधि में आकस्मिक मृत्यु का लाभ, इपीएफ चालू करने की मांग सहित विभिन्न आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए. हड़ताल कर रहे स्वच्छता कर्मियों का कहना है कि सभी स्वछता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक पूर्णकालिक कर्मचारी के अनुरूप दिन भर कार्य करते हैं. स्वच्छता पर्यवेक्षक से ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन संबधित कार्यों के अलावा अन्य विभागीय कार्यों को भी पूर्णकालिक कर्मी के रूप में कार्य कराया जाता हैं. हमारे पूर्णकालिक कार्यों के मद्देनजर इस महंगाई के दौर में विभाग के द्वारा स्वच्छता पर्यवेक्षक को मात्र नौ हजार एवं स्वच्छता कर्मियों को मात्र पांच हजार प्रतिमाह निर्धारित किया गया है. जो काफी कम हैं. मौके पर संजय कुमार, यासिर हामिद, राहुल यादव, रतन कुमार, नित्यानंद कुमार, मो अली, मो सद्दाम हुसैन, शमशाद अंसारी, नफीस आलम, सुमन कुमार, विकास कुमार, नवीन कुमार, रामजीवन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel