11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरोजगार युवाओं के लए खुशखबरी! बिहार के इस जिले में 8 सितंबर को लगेगा जॉब कैंप

Rojgar Mela in Bihar: बिहार के मधेपुरा जिले में आगामी 8 सितंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह जॉब कैंप सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक प्रखंड कार्यालय के पीछे संयुक्त श्रम भवन में लगेगा.

Rojgar Mela in Bihar: बिहार के मधेपुरा जिले में आगामी 8 सितंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें टाटा मोटर्स (फ्लिस्कोन मोटर्स) प्राइवेट लिमिटेड, मधेपुरा की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. यह जॉब कैंप सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक प्रखंड कार्यालय के पीछे संयुक्त श्रम भवन में लगेगा.  

9 पदों पर होगी भर्ती

जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार के अनुसार इस दिन कुल 9 पदों पर भर्ती की जानी है. इसमें कस्टमर (CRM) और CRO के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है. हालांकि इन दोनों पदों पर सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं. इन पदों के लिए वेतनमान 10 हजार रुपये प्रति महीना निर्धारित है. इसकी उम्र सीमा 19 से 30 वर्ष रखी गई है.

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

इसके अलावा सर्विस एडवाइजर पद के लिए डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों की आवश्यकता है. जिसमें 12 हजार से 15 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेंगे. साथ ही तकनीशियन और इलेक्ट्रिशियन पदों के लिए आईटीआई पास पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इन दोनों पदों के लिए 10 से 20 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. इन सभी पदों का कार्यस्थल मधेपुरा रहेगा.

इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें

बता दें कि अभ्यर्थियों को जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति साथ लाना जरूरी है. यह भी साफ किया गया है कि नियुक्ति की सभी शर्तें एवं नियम कंपनी के स्तर से ही निर्धारित की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हर जिले के अभ्यर्थी ले सकेंगे भाग

मिली जानकारी के अनुसार नियोजनालय केवल रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक की भूमिका निभाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार यह अवसर मधेपुरा सहित बिहार के किसी भी जिले के अभ्यर्थियों के लिए खुला है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में फिर उफनाएगी गंगा…लाएगी तबाही, बाढ़ का संकेत के बाद अलर्ट जारी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel