मधेपुरा. विश्वविद्यालय के कार्यों में गतिशीलता प्रदान करने के निमित कुलपति के पूर्व निजी सहायक शंभू नारायण यादव को विश्वविद्यालय परिसंपदा की देखरेख के लिए अगले आदेश तक तात्कालिक प्रभाव से अधिकृत किया गया है. निवर्तमान परिसंपदा पदाधिकारी अशोक कुमार पोद्दार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के दायित्वों से मुक्त करते हुए उनकी सेवा पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा वापस कर दी गयी है. शंभू नारायण यादव ने मंगलवार को कुलसचिव कार्यालय में अपना योगदान समर्पित किया. जिसके बाद उन्होंने बीएनएमयू कुलपति से मुलाकात की. मौके पर पूर्व जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ सुधांशु शेखर, सामान्य शाखा के कार्यकाल प्रभारी अमित कुमार, विनय कुमार सिंह, राहुल रंजन उपस्थित थे. मालूम हो कि शंभू नारायण यादव विश्वविद्यालय में स्थापना काल से ही कुलपति के निजी सहायक के रूप में सेवा की है. वह विश्वविद्यालय में प्रेस अधीक्षक व उप परीक्षा नियंत्रक भी रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है