15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में बैठक कर जिम्मेदारियां तय, ध्वजारोहण 8:30 बजे

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा.

79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. समारोह की तैयारियों को लेकर प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें स्वतंत्रता दिवस से जुड़े सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी और अलग-अलग जिम्मेदारियां तय की गयीं. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 8:30 बजे प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव मुख्य ध्वजारोहण करेंगे. इसके पूर्व वे महाविद्यालय परिसर में स्थित समाधि स्थल, ठाकुर प्रसाद प्रतिमा स्थल व कीर्ति नारायण मंडल प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों के शिक्षक व कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पूर्व प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त शिक्षक-कर्मचारी और समाज के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. समारोह को लेकर ध्वजवेदी का निर्माण कराया जा रहा है. पूरे परिसर की साफ-सफाई की जा रही है और ध्वजारोहण स्थल को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी है. एनसीसी पदाधिकारी ले गुड्डु कुमार ने बताया कि कैडेट्स द्वारा लगातार पैरेड अभ्यास जारी है. इस मौके पर प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, बीएड विभाग के विवेकानंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel