मधेपुरा. मधेपुरा के बाबा नगरी सिंहेश्वर में शिव महापुराण कथा में प्रवचन करने पहुंचे सीहोर वाले बाबा कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का विरोध मधेपुरा में लगातार जारी है. इसी क्रम में आज शनिवार की रात 8:00 बजे दर्जनों की संख्या में स्थानीय युवकों के द्वारा शहर में लगाए गए कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बड़े-बड़े पोस्ट पर विरोध जताया. इस दौरान युवकों के द्वारा कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी, कालिक पोत रहे युवाओं ने कहा कि सिंहेश्वर में प्रवचन के दौरान लगातार प्रदीप मिश्रा के द्वारा भड़काऊ बयान दिया जा रहा है तो वहीं उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भगवान शंकर का अवतार बताया है. जिस तरह से कथा की आर में भाजपा और आरएसएस का प्रचार कर रहा है इससे यह साफ प्रतीत हो गया है कि यह कोई कथा वाचक नहीं है. यह भाजपा और आरएसएस का एजेंट है जो भोली भाली जनता को गुमराह कर अमित शाह को भोलेनाथ का अवतार बता रहा है. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने यह भी कहा कि एक तरफ जहां सरकार लोगों को पढ़ने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ यह लोगों को अपने घरों में शस्त्र रखना की बात कह रहा है. बाबा की नगरी में बाबा भोलेनाथ का अपमान कर अब तक माफी नहीं मांगा है. इसलिए यह प्रतीकात्मक रूप से पोस्ट पर कई खोदकर विरोध जताया है. अगर माफी नहीं मांगी तो यहां से खदेड़ ने का काम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है