उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत दीक्षा एप पर माईक्रो इम्प्रुवमेंट प्रोजेक्ट, नवंबर माह 2025 के सफल क्रियान्वयन और शत प्रतिशत विद्यालयों में चालू करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कक्षा-6 से 8 के गणित व विज्ञान विषय पर आधारित पाठ को प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों के बीच प्रस्तुत करने के लिए यह यह कार्यक्रम हर माह चलाया जाता है. उक्त कार्यशाला में विद्यालय के गणित व विज्ञान के नामित शिक्षकों और प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श का आयोजन किया गया. गणित व विज्ञान की कक्षा को सुगम, रोचक, ज्ञानवर्धक और बाल केंद्रित बनाने के लिए पीबीएल का संचालन विद्यालय स्तर पर सफलतापूर्वक हो और निरंतर उदाकिशुनगंज प्रखंड जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें. डीपीओ अभिषेक कुमार व बीईओ निर्मला कुमारी ने कार्यशाला के सफल संचालन व पीबीएल -एमआईपी में उदाकिशुनगंज के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष जताया. मौके पर प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्य शैलेश कुमार चौरसिया, मंजर आलम,वंदना कुमारी,अनिकेत रंजन ,शिक्षक अविनाश कुमार, आफताब आलम, परवेज मुशर्रफ, इन्द्र कुमार गुजराल, बबिन कुमार,सुनील कुमार,सुधाकर कुमार, पवन कुमार सिंह,गजेंद्र कुमार,जुल्फिकार, शाहजहाँ, हीरा भारती, संजीव सिंह, कुमारी चांदनी, श्वेता चौहान, सुदीन राम, कृष्णा कुमारी,सावित्री कुमारी, शमा प्रवीण आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

