मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में गुरुवार को संपन्न हुए विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता में सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर को निर्णायक व कार्यक्रम संचालन के लिए सम्मानित किया गया. इसको लेकर सार्क इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अबू जफर ने राठौर को बधाई दी, वहीं विद्यालय के लिए इसे गौरवशाली पल बताया. मालूम हो कि प्रमंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के पहले सत्र में जहां राठौर ने छात्रा प्रतिभागियों के ग्रुप में निर्णायक की भूमिका निभायी. वहीं दूसरे सत्र में मुख्य कार्यक्रम का संचालन भी किया, जिसका उद्घाटन बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव, नेहरू युवा केंद्र की उप निदेशक हुस्न जहां, कार्यक्रम संयोजक डाॅ सुधांशु शेखर आदि ने किया. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में देश के तीन सौ जिलों में विकसित भारत युवा संसद-2025 के अंतर्गत यह आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के अंत में निर्णायक एवं उद्घोषणा के लिए मंच से आयोजन समिति की ओर से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, नेहरू युवा केंद्र की उप निदेशक हुस्न जहां, कार्यक्रम संयोजक डाॅ सुधांशु शेखर ने राठौर को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है