19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी पूरी

दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी पूरी

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आगामी 29- 30 अगस्त को आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नेक्स्ट जेन केमिस्ट्री इनोवेशन ड्राइविंग द फ्यूचर की तैयारी पूरी हो चुकी है. यह सम्मेलन विश्वविद्यालय व क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, शिक्षाविद, शोधार्थी व उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे. सम्मेलन के उद्घाटन सत्र का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में किया जाएगा. मौके पर कुलपति प्रो बिमलेन्दु शेखर झा मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे. साथ ही विभिन्न सत्रों में प्रख्यात शिक्षाविद, शोधकर्ता तथा वैज्ञानिकगण विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे. सम्मेलन का उद्घाटन सत्र, तकनीकी सत्र, सांस्कृतिक संध्या तथा समापन सत्र की रूपरेखा तय की जा चुकी है. सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा करते हुए विभागाध्यक्ष व निदेशक, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ प्रो नरेश कुमार ने बताया कि सम्मेलन में हरित रसायन, सतत विकास, नैनो प्रौद्योगिकी, डेटा साइंस इन केमिस्ट्री, औषधीय रसायन तथा इंडस्ट्री के संदर्भ में केमिस्ट्री जैसे समसामयिक विषयों पर शोधपत्र प्रस्तुत किये जायेंगे. सम्मेलन के दौरान लगभग 110 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत होने की संभावना है. देशभर के विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों से प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है. शोधार्थियों और युवा वैज्ञानिकों के लिए यह एक अनूठा अवसर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel