प्रशासन अलर्ट , मेले की निगरानी में लगेगी सीसीटीवी चौसा. प्रखंड के वैष्णवी दुर्गा मंदिर सहित इलाके के अन्य दुर्गा मंदिरों में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट मूड में है. जिला प्रशासन द्वारा चौसा के विभिन्न दुर्गा मंदिरों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को प्रति नियुक्ति किया गया है. इतना ही नहीं इन जगहों पर निगरानी के लिए थाना मुख्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने करीब चौसा के 19 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है.पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. इस कड़ी में संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इलाके भर के सुप्रसिद्ध वैष्णवी दुर्गा मेला चौसा मुख्यालय जनता हाई स्कूल के मैदान में आयोजित मेला में प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में भी लगा रहता है, माना जाता है कि जिले का सबसे बड़ा मेला चौसा में ही लगता है.जिस कारण यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, चौसा पुलिस लगातार प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में फ्लैग मार्च निकालकर शांति व अमन चैन से पूजा को संपन्न कराने की संदेश दे रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

