मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधमा उप डाकघर में डाक निरीक्षक अजीत कुमार राम ने शाखा डाकपाल, उप डाकपाल व ओबीसीएस कर्मियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. इस दौरान खाता खोलो अभियान को सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक विभाग की रीढ़ माने जाते हैं और उनका सीधा संपर्क गांव के प्रत्येक परिवार से होता है. ऐसे में डाकघर की योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी डाककर्मियों से अपील की कि हर परिवार के प्रत्येक सदस्य को डाकघर में खाता खोलने के लिए प्रेरित करें और अभियान के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें. डाक निरीक्षक ने बताया कि अभियान के तहत बचत खाता, समयावधि खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, आइपीपीबी खाता, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, भारतीय डाक जीवन बीमा और अटल पेंशन योजना सहित सभी सुविधाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि विभाग चाहता है कि कोई भी नागरिक इन वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित न रहे. बैठक में उप डाकपाल मणिभूषण श्रीवास्तव, संजीत कुमार, शाखा डाकपाल कुमार सुधांशु, प्रशांत कुमार, सपना कुमारी, सत्यम कुमार, चुनचुन कुमार, मीना देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

