मधेपुरा. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने पीएस कॉलेज गेट पर एसटीईटी छात्रों पर पुलिसिया दमन के खिलाफ प्रतिवाद सभा आयोजित कर विरोध दर्ज किया. आइसा जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने लोकतांत्रिक आवाज को पुलिस के बल से कुचलने का प्रयास जारी है. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे एसटीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और डराने-धमकाने की कार्रवाई बताती है कि यह सरकार छात्रों की समस्याओं को हल करने की बजाय पुलिसिया धौंस दिखाकर उनके न्याय अधिकार की मांग की, संघर्षों को खत्म कर देना चाहती है. बीएनएमयू अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि एसटीईटी परीक्षा पिछले डेढ़ साल से लंबित है. सरकार बिना इसे आयोजित किये टीआरइ -4 परीक्षा कराने की बात कर रही है. वहीं मीडिया प्रभारी राजकिशोर राज और विकास कुमार ने कहा कि टीआरई -4 एक जुमला बनकर रह जायेगा. वहीं सुमन भारती ने कहा कि छात्रों की मांगों को प्राथमिकता देकर, लोकतांत्रिक तरीके से संवाद किया जाय. मौके पर विकास कुमार, मृत्युंजय कुमार, राकेश रोशन, कृष्णा कुमार, आरव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

