7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिठाई में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

किसी भी तरह की शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मधेपुरा दुर्गा पूजा पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है. मिठाई पुलिस शिविर प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में रविवार को मठाही, भान एवं ख़ोपैती में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च पुलिस शिविर से शुरू होकर मठाही बाजार व मेला क्षेत्र होते हुए भान मेला तक पहुंचा. इसमें दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल रहे. फ्लैग मार्च के दौरान शिविर प्रभारी ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान प्रशासन हर स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और किसी भी तरह की शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस बल की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ा है. प्रभारी कृष्ण कुमार ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है कि दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो. वहीं, लोगों ने भी पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे पर्व को पारंपरिक तरीके से आपसी भाईचारे के साथ मनाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel