13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुरा स्टेशन पर यात्रियों की जान से खिलवाड़, ओवरब्रिज छोड़ ट्रैक पार कर रहे लोग

मधेपुरा स्टेशन पर यात्रियों की जान से खिलवाड़, ओवरब्रिज छोड़ ट्रैक पार कर रहे लोग

फोटो- मधेपुरा 51- दूसरे का सहारा लेकर प्लेटफार्म पर चढ़ते यात्री फोटो- मधेपुरा 52-पटरी पार कर प्लेटफार्म बदले बुर्जूग फोटो- मधेपुरा 53- ट्रेन आने पर जान जोखिम में डाल कर ट्रैक पार करते यात्री फोटो- मधेपुरा 54- दूसरे प्लेटफार्म पर जाते लोगों की भीड़ चार फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर चढ़ने को ले रहे सहारा, ट्रेन आते ही दौड़ पड़ते पटरियों पर, बच्चों व महिलाओं की भी परवाह नहीं प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है. यहां रोजाना दर्जनों यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए बने फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करने से बचते हैं. इसके बजाय, वे सीधे पटरियों को पार करने का जोखिम उठाते हैं. चार फीट से ज्यादा ऊंचे प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के लिए यात्री एक-दूसरे का सहारा लेते हैं. महिला व बुजुर्ग यात्री भी इस जोखिम भरे तरीके को अपनाने से नहीं चूकते. खासकर जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है, तो कुछ यात्री जल्दी निकलने की होड़ में सीधे ट्रैक पर उतर जाते हैं और भागते हुए दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर जाते हैं. ट्रैक पार करने का खतर रेलवे नियम साफ कहते हैं कि ट्रैक पार करना खतरनाक व प्रतिबंधित है. इसके बावजूद मधेपुरा में रोजाना यह नजारा आम हो गया है. पटरियों पर अचानक किसी दूसरी दिशा से ट्रेन आने पर हादसे की आशंका कई गुना बढ़ जाती है. स्थानीय लोगों की राय यात्रियों का कहना है कि ओवरब्रिज तक जाने में समय लगता है और भीड़ के कारण चढ़ना-उतरना मुश्किल होता है. इस वजह से लोग शॉर्ट कट अपनाते हैं. हालांकि कुछ जागरूक यात्री मानते हैं कि यह लापरवाही जानलेवा हो सकती है और रेलवे को सख्ती करनी चाहिए. रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी मधेपुरा स्टेशन पर ओवरब्रिज के पास और ट्रैक पार करने वाले स्थलों पर गार्ड तैनात करने की जरूरत है, ताकि लोग इस खतरनाक आदत से बाज आएं. साथ ही यात्रियों में जागरूकता फैलाने के लिए घोषणाएं और पोस्टर भी लगाए जाने चाहिए. थोड़ी सी जल्दबाजी व लापरवाही, एक छोटी सी दूरी को तय करने के लिए, किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel