मधेपुरा. बीएनएमयू के पीजी विभाग में सेमेस्टर- वन की कक्षाएं आज से औपचारिक रूप से शुरू हो गयी. नये सत्र की शुरुआत को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है. विभागाध्यक्ष ने कहा कि पीजी सेमेस्टर- वन के सभी विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कम उपस्थिति वाले छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी.विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों से नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने, समय का पालन करने और शैक्षणिक अनुशासन बनाये रखने की अपील की. विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में लेक्चर, प्रैक्टिकल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां नियमित रूप से संचालित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

