प्रतिनिधि, मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व बीएनएमयू के विकास पदाधिकारी डाॅ ललन प्रसाद अद्री ने किया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा व पहला लोकतंत्र है. लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा पर्व है. इस पर्व में सभी नागरिकों की भागीदारी लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है. हमें जाति, धर्म, लिंग, भाषा, प्रांत आदि संकीर्णताओं से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिये और किसी भी प्रकार के भय व प्रलोभन में नहीं फंसना चाहिये. मधेपुरा लोकसभा में होगा रिकाॅर्ड मतदान कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप के नगर अध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने की. बताया कि गत दिनों संपन्न हुए दो चरणों के चुनाव में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है, लेकिन आशा है कि सात मई को मधेपुरा में रिकाॅर्ड तोड़ मतदान होगा. इसके लिए जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिए. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीएनएमयू के सीनेटर सह अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डाॅ रंजन कुमार ने कहा कि इंग्लैंड एवं अमेरिका में लोकतंत्र आने के वर्षों पहले बिहार में गणतंत्र कायम था, लेकिन दुख की बात है कि आज बिहार में मतदान का प्रतिशत कम है. हम सब को मिलकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है. युवाओं पर है समाज व राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमोद आनंद ने कहा कि युवाओं के ऊपर ही समाज व राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी है. इसलिए यह जरूरी है कि ज्यादा-से-ज्यादा युवा मतदान में भाग लें. लोकतंत्र को मजबूत बनायें. अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि अभाविप द्वारा बिहार के विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. बीएनएमयू के विभिन्न महाविद्यालयों में भी लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं. आगे शिक्षाशास्त्र विभाग एवं टीपी कॉलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अभाविप कार्यालय द्वारा जारी पर्चा वितरित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बिहार कार्यालय द्वारा जारी एक पर्चा भी वितरित किया गया. इसमें यह अपील की गयी है कि अपना वोट विश्व में भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के लिए तथा देश को आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए दें. हमारा एक बोट लोकतंत्र को सफल बनाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है. सरकार पर सवाल उठाने से अच्छा है, हम अपने मत का उपयोग कर भारत में मजबूत व राष्ट्रवादी सरकार बनायें. मौके पर उपाध्यक्ष डाॅ शंकर कुमार मिश्र, काजल, रोशनी, सानिया, मुस्कान, काजू, साक्षी, संदीप, आदित्य, प्रतीक, काजल कुमारी, सत्यम, भास्कर, दीपक, मोनू कुमार, कुंदन कुमार, प्रह्लाद कुमार, राजेश, आदित्य, सोनू कुमार, कुणाल कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है