गुलजार आलम, बिहारीगंज बिहारीगंज विधानसभा से जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता ने शनिवार को प्रेसवार्ता किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के उन लाखों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. यह बड़ी जीत के लिए मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व एनडीए के सभी नेताओं का हृदय से आभार. विधायक ने कहा कि विधानसभा के सम्मानित मतदाताओं ने उनकी सरकार के प्रति विश्वास जताते हुये उन्हें भारी बहुमत दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं गठबंधन के सभी प्रमुख सहयोगियों चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा शामिल हैं को उनकी एकजुटता और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. विधायक ने विश्वास व्यक्त किया कि इन सभी के सहयोग से बिहार और भी आगे बढ़ेगा और देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

