15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के शक पर लोगों ने युवक की पिटाई, भागलपुर में चल रहा है इलाज

चोरी के शक पर लोगों ने युवक की पिटाई, भागलपुर में चल रहा है इलाज

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मवेशी चोरी के शक में एक युवक की लोगों ने पिटाई कर दी. युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पर मवेशी चोरी करने का आरोप लगाया गया था. जब लोगों ने उसे पकड़ा, तो पिटाई कर दी. इस दौरान युवक खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ. जख्मी युवक को सीएचसी आलमनगर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने युवक को रेफर कर दिया. जख्मी युवक आलमनगर थाना क्षेत्र के बिषपट्टी बिशनपुर गांव वार्ड संख्या 12 निवासी मो नकीर का पुत्र मो जाहिद है. इस संबंध में मो जाहिद की पत्नी बीबी नजीना ने उदाकिशुनगंज थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें उसने पति के पिटाई का जिक्र किया है. आवेदन में कहा कि पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन लोगों ने उसके पति की पिटाई कर दी है. पिटाई के कारण पति की हालत नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. मामले में जांच जारी है. आवेदन में गोपालपुर गांव वार्ड संख्या 11 के बीरेंद्र कुमार, विकास कुमार समेत 10 – 12 लोगों ने पिटाई का आरोप लगाया है. पति का इलाज भागलपुर में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel