कुमारखंड.
थाना क्षेत्र की रहटा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पर चुनावी रंजिश के कारण हत्या की साजिश रची गयी थी. पैक्स चुनाव हारे प्रत्याशी संतोष कुमार उर्फ बबलू यादव के भाई सरोज यादव व मनोज यादव ने समर्थकों के साथ घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष के फर्द बयान पर पुलिस ने थाना कांड 260/25 दर्ज कर सरोज यादव समेत दो अन्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं सीने में गोली लगने से जख्मी पैक्स अध्यक्ष अमलेश यादव का डीएमसीएच दरभंगा में इलाज चल रहा है. पैक्स अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि पैक्स चुनाव हारने के बाद सरोज यादव, मनोज यादव व शैलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू ने मुझे हत्या कर दोबारा चुनाव कराने की धमकी दी थी. मालूम हो कि 13 नवंबर (गुरुवार) की रात करीब 1.17 बजे पैक्स अध्यक्ष अमलेश यादव अपने घर के अंदर पत्नी के साथ सोये थे. इसी दौरान गांव के वार्ड 13 निवासी सरोज कुमार अपने पांच अन्य सहयोगियों के साथ घर का दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश कर गये. जहां कंबल ओढ़ कर सोये पति-पत्नी के चेहरे से कंबल हटा कर पहचानने का प्रयास करने लगे कि इसी दौरान पैक्स अध्यक्ष की नींद टूट गयी. नींद टूटते ही पैक्स अध्यक्ष और घटना कर्मियों के बीच बाताबाती और धक्का-मुक्की शुरू हो गया. इस दौरान बगल में सोयी पत्नी की भी नींद टूट गयी. घटना कर्मियों ने अध्यक्ष को पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और दाहिने सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही पैक्स अध्यक्ष बेहोश हो गये और सभी घटना कर्मी भागने लगे, जिसे उनकी पत्नी ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक खदेड़ा. शोर सुनकर आसपास के लोग जाग गये और वहां पहुंच कर गंभीर रूप से जख्मी पैक्स अध्यक्ष को जननायक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मधेपुरा में भर्ती कराया. इस दौरान लोगों ने इसकी जानकारी थाना समेत एसपी को दी. जानकारी मिलते ही एसपी ने थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरोज यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शुक्रवार को छापेमारी कर वार्ड पांच निवासी दिनेश चौधरी व पुत्र शेखर कुमार को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. इधर, इलाजरत पैक्स अध्यक्ष की हालत में सुधार होता नहीं देख चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिये दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है.बताया जाता है कि पंचायत चुनाव 2021 में सरोज कुमार की भाभी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रेणुका देवी के विरुद्ध पैक्स अध्यक्ष ने पुत्रवधू को चुनाव लड़ाया था. इस दौरान दोनों की हार हो गयी और गुलाबचंद मुखिया की पत्नी चुनाव जीत गयी. पंचायत चुनाव के बाद पैक्स अध्यक्ष अमलेश यादव के विरुद्ध रेणुका देवी के पति संतोष कुमार पैक्स चुनाव में भाग आजमाये, वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली व चौथी बार अमलेश यादव पैक्स अध्यक्ष पद से निर्वाचित हुए थे.
इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना के मुख्य अभियुक्त समेत दो अन्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू है. घटना के बिंदुओं की जांच की जा रही है. विधि व्यवस्था सामान्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

