20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद का आयोजन, योजनाओं की दी जानकारी

महिला संवाद का आयोजन, योजनाओं की दी जानकारी

चौसा. विभिन्न जीविका ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की जानकारी दी गयी. प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका चंद्रमोहन पासवान ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार से एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित की जायेगी. रोजगार शुरू करने के तुरंत बाद आवश्यकतानुसार दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जायेगी. महिलाओं के उत्पादों को बेचने के लिए गांवों से लेकर शहरों तक बाजार विकसित किए जाएंगे. जीविका बीपीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पूरी तरह से नि:शुल्क है. अगर कहीं अवैध वसूली का पता चलता है तो दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि चौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अलग-अलग तिथियों को ये संवाद आयोजित किए जायेंगे. यह कार्यक्रम 16 सितंबर से चल रहा है. जो 24 सितंबर तक विभिन्न ग्राम संगठनों में लगातार आयोजित किया जायेगा. इस दौरान सामुदायिक समन्वयक विक्रांत कुमार, एसजेवाई एमआरपी कुमार साजन, सीएलएफ सचिव समतोला देवी, एमबीके रंजना कुमारी, जीविका मित्र नीलू कुमारी, अनुज कुमारी, शिखा नीलम सहित अन्य जीविका कैडर व जीविका दीदियां मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel