चौसा. फुलौत क्षेत्र के ज्वालामुखी मंदिर फुलौत में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ शुरू हो गया है. महायज्ञ में रामलीला व कृष्ण लीला की मंडली के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. झांकी देखने के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है. पूर्व मुखिया पंकज कुमार मेहता ने बताया कि विवाह पंचमी के अवसर पर माता ज्वालामुखी के मंदिर में 24 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ के आयोजन को लेकर आसपास के टोल मोहल्ले तथा श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है. महायज्ञ को लेकर क्षेत्र में भक्ति में वातावरण माहौल बना हुआ है. मौके पर पूर्व मुखिया रामदेव मेहता, बिंदेश्वरी मेहता, नागेश्वर मेहता, चरित्र मेहता, पुलिस मेहता, अवधेश मेहता, सदानंद मेहता, बिलाश मेहता, गंगाधर मेहता, लड्डू मेहता, मुकेश मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

