ग्वालपाड़ा, मधेपुरा.
एनएच 106 पर नवज्योति मिशन स्कूल के नजदीक शनिवार की रात शाहपुर संथाली निवासी स्वर्गीय रमण हांसदा के 55 वर्षीय पुत्र रणजीत हांसदा की मृत्यु सड़क हादसा में हो गयी.जानकारी के अनुसार रणजीत हांसदा का पुराना घर शाहपुर संथाली वार्ड नंबर छह एनएच से पुरब है एवं दूसरा घर वार्ड नंबर एक में एनएच 106 से पश्चिम भी है.
रणजीत हांसदा की पत्नी तालमय सोरेन के अनुसार रणजीत हांसदा प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी अपने पुराने घर से खाना खाने के बाद अपने नये घर आ रहा था. एनएच 106 पर करने के क्रम किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया एवं लगभग 50 मीटर तक घसीटा चला गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो जाने की बात बतायी. वैसे किसी ने भी इस हादसे को अपनी आंखों से नहीं देखा.बताया जा रहा है कि घटना शनिवार रात लगभग दस बजे के आसपास की है. परिवार वाले को रविवार की सुबह चार से पांच बजे के आसपास रणजीत के मौत की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के सभी सदस्य शव के पास पहुंच कर चिखने चिल्लाने लगे. देखते-देखते भीड़ इकठ्ठा हो गयी. परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणों ने एनएच 106 को मिशन के नजदीक जाम कर यातायात को ठप्प कर दिया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान सद्लबल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. जाम हटाने पर राजी नहीं हुये. तत्क्षण सीओ देवकृष्ण कामत, शाहपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह, रणविजय चौधरी आदि के समझाने बुझाने के बाद परिजन सहित ग्रामीणों ने जाम हटाया. यातायात सामान्य हुई. सीओ देवकृष्ण कामत ने बताया कि बीडीओ परमानंद पंडित आवश्यक कार्य से पटना गये हैं. उनके आते ही पारिवारिक लाभ की राशि मुहैया करायी जायेगी. सरकारी प्रावधान के मुताबिक मिलने वाली अन्य लाभ के लिए भी पहल की जायेगी. वहीं शाहपुर पंचायत की मुखिया कामनी सिंह के द्वारा मृतक के परिजन को तीन हजार रुपये की कबीर अंत्येष्टि मद से दिया गया.
मृतक को तीन लड़का, डेविड हांसदा, सुनील हांसदा संजय हांसदा एवं एक लड़की है, सभी शादी सुदा हैं. मृतक की पत्नी तालमय सोरेन का रोते रोते बुरा हाल हो रहा है. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के द्वारा लिखा पढ़ी की आवश्यक खानापूर्ति कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

