22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल

उदाकिशुनगंज भटगामा मुख्य मार्ग एसएच 58 पर हादसा

चौसा. उदाकिशुनगंज भटगामा मुख्य मार्ग एसएच 58 पर गुरुवार की देर संध्या में सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई .जबकि मृतक का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना मुख्य मार्ग एस एच 58 पर पंचायत सरकार भवन लौआलगान पूर्वी के समीप की बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि मृतक चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौवा लगान स्थित अपने बहन के घर से वापस अपना घर जा रहा था.घटना में मृतक की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा बस्ती टोला वार्ड नंबर 7 निवासी दिनेश मंडल के पुत्र मिथुन कुमार (22 वर्षीय) के रूप में हुई जबकि घायल का पहचान ढोलबज्जा बस्ती टोला वार्ड नंबर 7 निवासी मधुसूदन मंडल के पुत्र ललन कुमार के रूप में हुई है. घटना के संदर्भ में बताया गया कि दोनों ही युवक लौआलगान अपने बहन के घर से वापस अपने घर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान लौवा लगान पूर्वी पंचायत सरकार भवन के समीप तेज रफ्तार में अज्ञात वाहन ओवरटेक किया जिसके हवा के वेग में यह खुद अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गया.घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा गश्ती पर निकले एएसआई शैलेन्द्र कुमार रंजन को दिए पुलिस वाहन को इसकी जानकारी दिया तत्पश्चात घटना की जानकारी पर आनन फानन में पहुंचे गश्ती वाहन से ललन कुमार और मिथुन कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर नरेंद्र कुमार के द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान ही मिथुन कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि ललन कुमार को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक की उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद चौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया उधर घटना की जानकारी मिलते हैं मृतक के परिजनों के चीख पुकार से अस्पताल के माहौल को पूरी तरह से गमगीन कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel