सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया के पास हुई पिकअप को रोककर मोबाइल व पैसा लूट कांड में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झिटकिया कलौता निवासी प्रभाकर राम ने वर्ष 2023 में मोबाइल व पैसा लूट को केस दर्ज कराया था. जिस कांड में शंकरपुर थाना क्षेत्र के गोरहा वार्ड चार निवासी निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

