सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला में ऑटो चालक से छिनतई करने के मामले में एक युवक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि अप्रैल में सिंहेश्वर से से रहे चालक से सोने का चकती और दो हजार रुपया छीनने को लेकर मामला दर्ज किया गया था. इस कांड में एक आरोपी को पहले ही न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है. जबकि दूसरा आरोपी मधेपुरा के नौलखिया निवासी कृष्णा कुमार को गिरफ्तार किया. पीड़ित सहरसा जिला के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्दी निवासी ऑटो चालक नीतीश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आवेदन में बताया था कि वह सत्संग स्थल से सवारी लेकर जा रहा था. इसी बीच सबैला स्कूल के पास उसकी गाड़ी रोककर छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

