आलमनगर . रतवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 11 निवासी मालाकार मंडल(62) की मंगलवार को बस के धक्के से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया कि मालाकार सडक पर टहल रहा था. इसी दौरान बस ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है