सिंहेश्वर. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पोषण प्रहरी कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख मो इम्तियाज आलम, बीडीओ अशुतोष कुमार, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी रविन्द्र कुमार, बीपीआरओ रोहित कुमार, सीडीपीओ चन्द्रकला कुमारी और बीपीएम जीविका सिद्धार्थ राज के द्वारा किया गया. यह पहल पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित की जा रही है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर पोषण जागरूकता बढ़ाना, कुपोषण की रोकथाम करना और गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं बच्चों को पोषण सेवाओं से जोड़ना है. इसे मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आरंभ किया गया है. इस अवसर पर जिला प्रबंधक विकास कुमार, प्रोग्राम लीड चंदन कुमार तथा गांधी फेलो अजीत कुमार सम्राट (बैच 17), पायल साहा, ईशा किर्पांकर, प्रणवानंद करा और वाम्सी कृष्ण नंदरापु (बैच 18) ने सक्रिय भागीदारी निभाई. इस मौके पर सभी मुखिया, बीएचएम पीयूष वर्धन, बीसीएम यशोदा भारती, ब्लॉक कॉर्डिनेटर नवीश रजक, सभी लेडी सुपरवाइजर एवं डीएमसी आईसीडीएस उपस्थित रहीं. पोषण प्रहरी पहल यह संदेश देती है कि सरकार, विकास संगठनों और समुदाय की साझेदारी से कुपोषण जैसी चुनौती का समाधान संभव है. यह पहल बिहार में पोषण सुधार की दिशा में नई ऊर्जा और सोच का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

