मधेपुरा. विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की सभी इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में होगी. कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर करेंगे. इस अवसर पर सभी इकाइयों, सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा विद्यार्थियों का माय भारत पोर्टल पर पंजीयन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

