मधेपुरा. उदयनाचार्य विद्याकर कवि महाविद्यालय कड़ामा आलमनगर में बुधवार को एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक के आने से सभी शिक्षक व छात्र-छात्रा स्वयंसेवी उत्साहित दिखे. जानकारी के अनुसार अपने एक दिवसीय विशेष दौरे के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के बिहार झारखंड क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार मुख्य रूप से विश्वविद्यालय मुख्यालय में मीटिंग करने के उपरांत सुदूर ग्रामीण देहाती क्षेत्र स्थित यूवीके कॉलेज पहुंचे, जहां विद्यार्थियों की देर शाम तक उपस्थिति व उनके ऊर्जा को देखकर गदगद दिखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने की. प्रधानाचार्य मिथिलांचल की धरती पर विनय कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर कार्यक्रम में पहुंचना. यहां के लिए सौभाग्यशाली क्षण है. प्रधानाचार्य ने अतिथियों को अंगवस्त्र, मिथिलांचल का पाग व बुके देकर स्वागत सम्मानित किया. राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय संबंधित डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर राष्ट्रीय सेवा योजना पूरे ऊर्जा के साथ धरातल पर कार्य कर रहा है एवं इतना झंडा बुलंद कर रहा है. इसी क्रम में यूवीके कॉलेज कड़ामा को जो भी दायित्व विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग से मिलता है. उसका शत प्रतिशत कार्य पूरी सफलता के साथ किया जाता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनय कुमार ने कहा कि मुझे अचरज हो रहा है कि इतने सुदूर ग्रामीण देहाती क्षेत्र में यहां महाविद्यालय उपस्थित है एवं इतना समय विलंब हो जाने के बाद जहां कई बड़े महाविद्यालय में कमरा बंद हो जाते हैं. पूरा परिसर सुनसान हो जाता है एवं एक यह महाविद्यालय यूवीके कॉलेज कडामा है. जहां शिक्षक कर्मचारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद है. एक छोटे से कार्यक्रम को बड़ा कर देने के हुनर जिस प्रकार यूवीके के तमाम सदस्यों के पास है. हम पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हैं कि निश्चित ही एक बड़ा कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना का अवश्य उक्त महाविद्यालय को मेजबानी करने के रूप में दिया जायेगा. ग्लोबल वार्मिंग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, युवाओं का समाज में योगदान, पर्यावरण संरक्षण सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विनय कुमार ने चर्चा की. कार्यशाला सत्र के बाद दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया. इसके बाद तमाम उपस्थित शिक्षक कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के साथ फोटोग्राफी सेशन भी हुआ. मुख्य अतिथि विनय कुमार ने कहा कि उक्त महाविद्यालय में बिताया गया क्षण अविस्मरणीय रहा. कार्यक्रम के दौरान मौके पर डॉ ललन कुमार झा, डॉ शेखर झा, डॉ सिप्पू कुमार, डॉ चंद्रशेखर मिश्र, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रो अमरेंद्र झा, प्रो कुमार राजीव रमन, प्रो अजय कुमार, प्रो कुमार चंद्रशेखर, प्रो शिव कुमार यादव, प्रो शिव किशोर सिंह, प्रो कुशेश्वर झा, अभिषेक आचार्य, अभिनव कुमार, आयुष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

