मधेपुरा.
बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में नौ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ प्राचार्य अरविंद कुमार अमर, प्रशिक्षण प्रदान करने आये ज्योत्सना शरण, संस्थान के नोडल पदाधिकारी मुरलीधर प्रसाद सिंह, हर्षवर्द्धन लाल, ऋषि, सुमन व सभी सहायक प्राध्यापकों ने किया. प्राचार्य ने बताया कि ये प्रशिक्षण “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के तहत दिया जा रहा है. नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर आंत्रप्रेन्योरशिप ऐंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट के स्टेट हेड के स्टेट हेड ज्योत्सना शरण ने बताया कि ये प्रशिक्षण सभी के लिए खुला हुआ है. वहीं नोडल पदाधिकारी प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से नवीकरणीय ऊर्जा व सूर्य ऊर्जा के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर संस्थान के डॉ अजय गिरी, प्रो अखिलेश कुमार, प्रो कुणाल कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ मनीष कुमार जयसवाल, प्रो मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

