13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकता व अनुशासन के मूलमंत्र वाला एनसीसी समाज व राष्ट्र सेवा की भावना का करता है संचार : कर्नल बी सत्यनारायण

रविवार का दिन मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा का बिंदेश्वरी बाबू सभागार एनसीसी कैडेट से भरा था. विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया था.

राष्ट्रसेवा को समर्पित युवाओं की एक फौज है एनसीसी : मेजर डॉ गौतम

मधेपुरा.

रविवार का दिन मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा का बिंदेश्वरी बाबू सभागार एनसीसी कैडेट से भरा था. विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया था. 17 बिहार बटालियन एनसीसी मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के कैडेट्स द्वारा आयोजित एनसीसी दिवस का जो नवंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है.

एनसीसी का मूलमंत्र है एकता और अनुशासन

कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने कहा कि एनसीसी राष्ट्रसेवा की भावना से ओतप्रोत वाले युवाओं की सबसे पहली पसंद है. एनसीसी का मूलमंत्र एकता व अनुशासन है. हमारे कैडेट्स हमेशा सेवा व समर्पण को जीवंत रखते है. इनके कार्यशैली से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि एनसीसी समाज व राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित संगठन है. इसकी एक सामाजिक विश्वसनीयता है. जब समाज व राष्ट्र में कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न होती है, तब लोग एनसीसी की तरफ उम्मीद से देखते है. उन्होंने बताया कि एनसीसी में सामाजिक सेवाओं, अनुशासन व साहसिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाता है. यह युवाओं को राष्ट्रीयता बी से संबंधित कई तरह की गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है. एनसीसी का मूल उद्देश्य युवा नागरिकों में चरित्र, भाईचारा, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है.

मधेपुरा कॉलेज एनसीसी की है विशिष्ट पहचान

मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ भगवान मिश्र ने कहा कि एनसीसी का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की एनसीसी यूनिट की अपनी अलग पहचान है. यह विश्वविद्यालय का सिरमौर भी है.

एकता व अखंडता को बनाये रखने में एनसीसी का है योगदान

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि एनसीसी ने आजादी के बाद भारत की एकता व अखंडता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जब कभी भी कोई आंतरिक या बाह्य संकट आया है, एनसीसी कैडेट्स ने उससे मुकाबला किया है. विभिन्न आपदाओं से निबटने में भी इसकी भूमिका सराहनीय रही है.

एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉ गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है. इसका उद्देश्य युवा नागरिकों में चरित्र, एकता, भाईचारा, अनुशासन, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है. उन्होंने कि एनसीसी राष्ट्रसेवा को समर्पित युवाओं की एक फौज है. यह सभी क्षेत्रों में नेतृत्व के गुणों वाले संगठित, प्रशिक्षित व प्रेरित युवाओं का एक समूह तैयार करता है. एनसीसी से जुड़े युवा जहां कहीं भी रहते हैं, आजीवन देशसेवा को प्राथमिकता देते है. इस अवसर पर सम्मानित अतिथि सूबेदार मेजर विजय बहादुर, असिस्टेंट प्रो डॉ माधव कुमार व अंकिता कुमारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

एनसीसी दिवस सांस्कृतिक संध्या कैडेटों ने प्रस्तुति से बांधा समा

एनसीसी कैडेटों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी मनमोहक व खूबसूरत प्रस्तुतियों से खूब समा बांधा. राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत, लोकगीत, संगीत से जुड़े अलग-अलग प्रस्तुतियों ने दिखाया कि एनसीसी कैडेट सेवा और समर्पण के अतिरिक्त विभिन्न प्रतिभाओं में भी कम नहीं है. राष्ट्रभक्ति, लोकगीतों, सामाजिक बिंदुओं पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम को यादगार बनाया. कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत हम सब भारतीय हैं कि सामूहिक प्रस्तुति के साथ हुई. इस अवसर पर मौसम कुमारी, एमडी तोहसिफ, स्मृति, शिवानी, निशा, सिम्पल, सुनैना, साक्षी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel