मुरलीगंज. केपी महाविद्यालय मुरलीगंज में रविवार को 78वां एनसीसी दिवस उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक और एनसीसी पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए. कैडेट्स ने ड्रिल और परेड के माध्यम से अनुशासन और जोश का प्रदर्शन किया. एनसीसी पदाधिकारी उदित नारायण मंडल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी केवल सैन्य प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं में नेतृत्व, जिम्मेदारी, टीमवर्क और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करता है. उन्होंने बताया कि एनसीसी के माध्यम से युवा सामाजिक सेवा अभियानों और आपदा प्रबंधन कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक डॉ विजय पटेल, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ दीपक कुमार और राजेश कुमार ने कैडेट्स की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि केपी कॉलेज की एनसीसी इकाई निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन कर रही है. कैडेट्स ने राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ एनसीसी दिवस मनाया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

