16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौसा में हाई स्कूल में खेल मैदान में मुहर्रम मेला का आयोजन

गोल मिलन से परहेज किया गया और शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया का बारी-बारी से मेहमान ताजिया का स्वागत किया गया.

चौसा चौसा के जनता हाई स्कूल के खेल मैदान में रविवार को एक दिवसीय मुहर्रम मेला का भव्य आयोजन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया.प्रखंड क्षेत्र के 14 अखाड़े पर से 14 ताजिया का अदभुत मिलन का दृश्य काफी मनोरम दिखा. वही चौसा के ताजिया द्वारा मेहमान ताजिया का मिलन लगातार चलते रहा है. इस बार ताजिया मिलन में काफी सतर्कता बरती गई. गोल मिलन से परहेज किया गया और शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया का बारी-बारी से मेहमान ताजिया का स्वागत किया गया.खासकर चौसा की ताजिया देशभक्ति की से ओतप्रोत होने के कारण तिरंगे के रंगों से पिरोया गया था.मोहर्रम मेला एक बार फिर मानव मेला के रूप में तब्दील हो गया. वही प्रशासन की टीम भी मेला को शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराने के लिए काफी चौकस दिखे शनिवार को सुबह से ही विभिन्न गाॅव में स्थानीय स्तर पर ताजिया का भ्रमण कराया गया. पैकी दौरा मिलन मेष दर्जनों युवा,बुजुर्ग,बच्चे ने भाग लिया. बड़ी संख्या में मेले में उमरे भीड़ के बीच जहां प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिखा. गंगा यमुना की तहजीब एवं हिंदू मुस्लिम का एकता का मिसाल चौसा का मुहर्रम मिला मानव मेला के रूप में तब्दील हो गया. जहां उत्तर दिशा में दुर्गा मंदिर और शिव मंदिर हनुमान मंदिर वहीं दक्षिण दिशा में का समागम एवं विभिन्न अखाड़ा से आये खिलाड़ियों द्वारा लाठी भाला,तलवार बाजी,धनुष तीर,रीबन राउंड सहित कई खेल दिखाए. वहीं सोनबरसा, बद्री टोला,चौसा पूर्वी के बदरी बाकर टोला, करीमन टोला , कनवारही, चौसा पूर्वी के बीरबल टोला ,रसलपुर धुरिया के टिल्हा रही के ,घोषई, केलाबाड़ी,चौसा, चौसा पश्चिमी के सहौरा टोला एवं अन्य टीमों शामिल है. -मेले में एक से बढ़कर एक खेल और तमाशे – विभिन्न जगहों से आए खलीफा एवं अकीदत मंद के द्वारा एक से बढ़कर एक खेल तमाशे की प्रस्तुति की गई. लाठी बाना एवं तरह-तरह के खतरनाक खेल से लोगों का दिल जीत लिया. भाला फेंकने वाला खेल और आग से जलती हुई. आग में लोगों को रोककर फिर खेल दिखाना काफी आकर्षक और डरावना दिखा. लोगों ने उनके खेलों पर खूब तालियां बटोरी मेला की विधि व्यवस्था को बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशि कांत यादव व्यवस्था जूटे थे. मेला को शांति रूप सम्पन्न कराने को लेकर आयोजन कमेटी द्वारा मोहर्रम मेला समिति के अध्यक्ष मनोवर आलम,मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव,,पूर्व मुखिया श्रवण पासवान,सुर्य कुमार पटवे, विधायक प्रतिनिधि अबूसालेह सिद्धिकी ,राजद नेता अमित कुमार डान,स्वच्छता पर्यवेक्षक यासिर हमीद,राजद नेता वीरेंद्र कुमार वीरू, पुलकित पासवान,शिक्षक याहिया सिद्दीकी, तपसीर आलम,जनसुराज के नेता आफ़ताफ आलम, रामदेव पासवान, दिवाकर पासवान, विनोद सिंह आदि मौजूद थे. – मनाया गया मुहर्रम, गाजे-बाजे के साथ निकले जुलूस – मुरलीगंज – प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में रविवार को मुहर्रम पर्व पूरे श्रद्धा, उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न स्थानों से पारंपरिक गाजे-बाजे, लाठी-डंडे व फलसा के साथ जुलूस निकाले गये. मुख्य जुलूस शहर के मस्जिद चौक से आरंभ होकर हरिद्वार चौक, गोल बाजार, हाट बाजार, मिडिल चौक, दुर्गा चौक, गौशाला चौक होते हुए आगे बढ़ा. जुलूस में शामिल युवाओं ने गोल बनाकर लाठी-डंडों व फलसा के माध्यम से पारंपरिक करतब दिखाए, जिसे देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग जुटे थे. जुलूस में काशीपुर, झील चौक, मीरगंज चौक, जोरगामा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों से आए लोग भी शामिल हुये. इन सभी जुलूसों ने शहर में एकजुट होकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया. पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी. सीओ किसलय कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, महिला थानाध्यक्ष हुस्न आरा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पूरे दिन गश्त करते रहे. हर चौक-चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. मुहर्रम का यह पर्व प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक और अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी समुदायों ने सौहार्द के साथ भाग लिया. -धूमधाम से मनाया गया मुहर्रम प्रतिनिधि सिंहेश्वर, मधेपुरा प्रखंड क्षेत्र में काफी धुम- धाम से गम- ए- शहादत का त्यौहार मुहर्रम मनाया गया. इस दौरान युवाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जबकि युवाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाये गये. जिसे देख स्थानीय लोग हतप्रभ हो गये. वहीं ताजिया जुलुस में युवाओं ने भारत का झंडा तिरंगा लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बताया गया कि झिटकिया, भेलवा व मजरहट, सुखासन व गौरीपुर के लोग बाजार में एक साथ हो गये थे. जिस वजह से ताजिया जुलुस काफी बड़ा हो गया था. वहीं इन सभी जगहों के अलावे भवानीपुर, सुखासन, भेलवा, तरहा, बैरबनन्ना, रुपौली, पटोरी, मजरहट, इटहरी, लालपुर सरोपट्टी, आदि गांवों में ताजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस की अगवाई प्रखंड प्रमुख इस्तियाक आलम, उप प्रमुख मुकेश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, सीओ नवीन कुमार सिंह आदि ने किया. इस्लाम के अनुसार पैगंबर मोहम्मद के पोते और चौथे खलीफा हजरत अली के बेटे इमाम हुसैन की मुहर्रम के दसवें दिन कर्बला की लड़ाई में उसकी मृत्यु हो गई थी. इसलिए मुहर्रम के दसवें दिन आशुरा मनाया जाता है. आशूरा के मौके पर मुसलमान हुसैन की शहादत को याद करते हैं. और इसलिए यह शोक का दिन है. जुलूस के प्रतिभागी जुलूस में या अली और या हुसैन का नारा लगाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel