ग्वालपाड़ा . इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा मोदी सरकार राहुल गांधी को झूठे केस में इंडिया नेशनल हेराल्ड मामले में फंसाना चाहती है. इससे गांधी परिवार का कुछ भी लेना देना नहीं है. इंडियन नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर आजादी के पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू द्वारा बनायी गयी थी. इससे जनता को आजादी में जागरूकता लाना था. बीजेपी का जनाधार लगातार घट रहा है. बिहार चुनाव में पहले घबराहट में इडी, सीबीआइ का डर दिखाकर कांग्रेस पार्टी व पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ना चाहती है. सरकार जनता का ध्यान बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पलायन जैसे गंभीर मुद्दों से भटकाना चाहती है. मात्र दो उद्योगपति को देश को लूटने का ठेका दिया जा रहा है. सरकार विदेश से इतना कर्ज ले चुकी है कि आने वाले समय में हमसबों के बच्चे को इसका भुगतान करना पड़ेगा. संजय ने कहा कि यदि इस झूठे केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फंसाया गया, तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क से सदन तक आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा की चाल समझ चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

