मधेपुरा. शिवनंदन प्रसाद मंडल प्लस टू स्कूल में शनिवार को अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन के नेतृत्व में भूकंप से सुरक्षा विषय पर दो दिवसीय मॉक अभ्यास संपन्न हो गया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में एनडीआरएफ की टीम ने एसएनपीएम प्लस टू स्कूल के छात्रों की उपस्थिति में भूकंप संबंधी परिदृश्य तैयार किया. भूकंप के दौरान सभी हितधारकों द्वारा अपने दायित्वों का प्रदर्शन करते हुए राहत व बचाव अभियान को पूरा करके दिखाया. मॉक अभ्यास के दौरान असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

