जीत पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी ग्वालपाड़ा. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता ने तीसरी बार जीत दर्ज की. उन्होंने 31 हजार 622 मतों के अंतर से यह जीत दर्ज की. विधायक ने जीत पर जनता का आभार जताया. जीत पर ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में एनडीए समर्थकों ने खुशी जतायी. जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया . कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी सरकार जनता के हित में काम करती है. महिलाओं के स्वरोजगार के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि युवाओं को रोजगार मिला है एवं आगे भी मिलेगा. आमलोगों ने जीविका योजना के तहत महिलाओं को मिले 10 हजार रुपये को भी जीत का एक प्रमुख कारण बताया. विधायक निरंजन कुमार मेहता को तीसरी चुनाव जीतने पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये बधाई दी. बधाई देने वालों में किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, साकेत कुमार सिंह, सिकंदर कुमार सिंह, कुमुद कामठी, सौरभ कुमार सिंह, संतोष ठाकुर, मोदी कामठी, कुलकुल सिंह, विजय कुमार सिंह, गुलशन सिंह, संजय सिंह, जय किशोर यादव, अजीत कुमार, शैलेश सिंह, ललटू सिंह, रोशन सिंह, प्रो दीप नारायण सिंह, ललन कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

