13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर 17 बालिका वर्ग में पटना प्रमंडल की कुमारी अनन्या प्रथम

अंडर 17 बालिका वर्ग में पटना प्रमंडल की कुमारी अनन्या प्रथम

मधेपुरा. जिला प्रशासन के सहयोग से बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को राज्य स्तरीय विद्यालय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता दूसरे दिन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार किया. शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक आम्रपाली ने कहा कि अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. अम्रपाली ने कहा कि खिलाड़ियों को रहने और खाने का बेहतरीन व्यवस्था किया गया है. अंडर 17 बालिका वर्ग में पटना प्रमंडल की कुमारी अनन्या प्रथम रही. पटना प्रमंडल की नव्या लक्ष्मी दूसरे स्थान पर व पटना प्रमंडल की अनशिका प्रसाद तीसरे स्थान पर रही. अंडर 14 बालिका वर्ग फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जायेगा. इसमें नूपुर बनर्जी पटना प्रमंडल बनाम आरना सावनी तीरहुत प्रमंडल के बीच खेला जायेगा. अंडर 14 बालक वर्ग फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जायेगा. इसमें की पटना प्रमंडल के आयुष मिश्रा बनाम कोशी प्रमंडल के हिमांशु के बीच खेला जायेगा. पूर्णिया प्रमंडल की आइसा आंनद चतुर्थ स्थान पर रही. जिले के शारीरिक शिक्षा शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशक कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. निर्णायक की भूमिका में सायका प्रवीण, राहुल कुमार, रतनेश कुमार, बंटी कुमार कार्य कर रहे है. कार्यालय लिपिक विनय कुमार सिह, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार, कैलाश कुमार कौशल, मनोज कुमार, गौरी शंकर कुमार, रितेश रंजन, प्रिया रंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार, जया भारती, राकेश कुमार, प्रेमलता कुमारी, दीप माला कुमारी, बालकृष्ण कुमार, अमित आनंद, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार राणा, आनंद कुमार, राहुल कुमार, सोनी राज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel