ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के कंटाही वार्ड पांच से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है. मामले को लेकर अपहृता के पिता राजेश कुमार अरार थाने के कंटाही के सूरज कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. प्राथमिकी में पिता ने बताया है कि बीते 20 अगस्त की रात उसकी बेटी खाना खाकर मेरी दूसरी बेटी के बच्ची के साथ सो गयी थी. सुबह तीन बजे मेरी बेटी की बच्ची जब रो रही थी तो बच्ची की आवाज पर घर में देखने पर पता चला कि मेरी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की घर में नहीं थी. सभी लोग खोजबीन करने लगे तो कहीं भी उसका पता नहीं चल पाया. तब मेरी दूसरी बेटी के फोन पर सूरज कुमार ने बोला की इतना नहीं बोल सकती थी कि तुम्हारी बहन नानी गांव गयी है और गाली-गलौज करने लगा. राजेश कुमार ने आवेदन के माध्यम से थाना को बताया है कि उसकी लड़की का अपहरण ग्रामीण सूरज कुमार ने ही किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

