कुमारखंड. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को किसान न्याय सम्मेलन की तैयारी को लेकर राजद किसान प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव उमेश यादव ने की. बैठक में पटना में आयोजित होने वाले किसान न्याय सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा हुई. राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह कैनेडी ने कहा कि एनडीए सरकार में किसान परेशान हैं और राज्य सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि जिले भर में किसान न्याय सम्मेलन की तैयारी चल रही है. इसे लेकर 12 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण गौशाला मंदिर परिसर में राजद प्रदेश कमेटी, जिला कमेटी और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की बैठक होगी. बैठक में पटना में होने वाले किसान न्याय सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि 18 अगस्त को पटना के बापू सभागार में किसान न्याय सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में पूरे बिहार के किसानों के साथ-साथ मधेपुरा जिले के सभी प्रखंडों के किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए राजद किसान प्रकोष्ठ तैरूारी में जुटा हुआ है. मौके पर तरुण यादव, सुरेंद्र राय, राजेश्वर यादव, लाल मोहम्मद, कुणाल कुमार सिंह, अभिषेक कुमार,सदानंद यादव, मो अरमान, पन्नालाल यादव, अशोक यादव, मो ईशा, विदेशी यादव, राजो यादव, किन्शु कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

