13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के आगमन को लेकर हुई बैठक

सिंहेश्वर नगर पंचायत के सभी तरफ से आने वाले प्रवेश मार्ग पर कई एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

सिंहेश्वर, मधेपुरा नगर पंचायत क्षेत्र में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के आगमन को लेकर बैठक आयोजित की गई. बताया गया कि 21 से 27 अप्रैल तक सिंहेश्वर के संपुर्ण मेला ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले के द्वारा शिव महापुराण हो रही है. कथा के विधि व्यवस्था के लिए गौरी शंकर समिति की एक आम बैठक पुर्व सरपंच धर्म नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में राम जानकी ठाकुरबाड़ी में की गई. इस कथा में बड़ी संख्या में कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विधि व्यवस्था, सुरक्षा, भंडारा, ट्रेफिक व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के ठहराव, पानी, शौचालय, रौशनी के लिए विस्तृत चर्चा की गई. लगभग 50 एकड़ में श्रद्धालुओं के ठहराव, भोजन व्यवस्था और कथा सुनने की व्यवस्था की जा रही है. जिसमें मवेशी हाट और मेला ग्राउंड में एक हैंगर, दो डुम पंडाल और पाईप पंडाल की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए जगह- जगह 120 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वही श्रद्धालुओं की आवागमन को देखते हुए सभी प्रमुख स्थल पर पर्याप्त शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. किसी तरह की अवागमन की परेशानी नही हो उसको देखते हुए सिंहेश्वर नगर पंचायत के सभी तरफ से आने वाले प्रवेश मार्ग पर कई एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. वही कथा स्थल के सबसे नजदीक में ही पुज्य कथा सम्राट प्रदीप मिश्रा के ठहराव और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. वही बैठक में आठ दिनों तक अनवरत चलने वाले भंडारा के आयोजन के लिए सिंहेश्वर और आस पास के लोग आगे आ रहे हैं. और भंडारा में किसी तरह की कमी नही होने की बात कही. मौके पर गौरीशंकर समिति के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, सचिव पवन चौधरी, कोषाध्यक्ष अनुराग चौधरी, सुनील ठाकुर, कलानंद ठाकुर, सुजीत ठाकुर, अमित गुप्ता, प्रमोद चौधरी, अभिषेक शर्मा सहित घनश्याम चौधरी, मुखिया सुखासन सह मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन समिति के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, पुजारी अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, निलांबर ठाकुर, उमानंद ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, पुर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर कन्हैया अग्रवाल, इंद्रदेव स्वर्णकार, पुर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के भास्कर निखिल, मनीष आनंद, युवा संघ के हरीओम चौधरी, गोविंद खंडेलवाल, राम जानकी निर्माण समिति के सुदेश शर्मा, सुमित वर्मा, देवा कुमार, रौशन कुमार, बादल भगत, बिहारी साह, रंजीत चौधरी, मिथलेश सिंह, शंकर चौधरी, सदानंद चौधरी, मनोज भगत, पप्पू भगत, पप्पू साह, विनोद भगत व गौरीशंकर समिति के कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel