mdhepura assembly elections : मधेपुरा. मधेपुरा विधानसभा के नगर क्षेत्र में सभी बूथों पर मतदान करने के लिए लोगों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ा. चुस्त दुरुस्त व्यवस्था तथा अनुभवी कर्मी की मौजूदगी ने लोगों को परेशान नहीं होने दिया. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के कई बूथ पर धीमी रफ्तार से लोग परेशान रहे. मनहरा गांव के बूथ नंबर 174 एवं 175 पर धीमी रफ्तार के कारण लोग परेशान थे. कई ग्रामीण इलाके के बूथ से मशीन रुक-रुक कर चलने की शिकायत मिली. बीच-बीच में कुछ बूथों पर मशीन की धीमी गति, तकनीकी खराबी एवं जांच के कारण मतदान थोड़ी देर बाधित भी हुआ, लेकिन निर्वाचन कर्मियों ने स्थिति तुरंत बहाल कर दी.
लोकतंत्र के महापर्व में जमकर पड़े वोट
राजद के प्रत्याशी पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने अपने गांव भेलवा जाकर मतदान किया. जदयू प्रत्याशी मुख्य पार्षद कविता साहा नगर परिषद के अपने वार्ड स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. शरद यादव के सुपुत्र शांतनु बुंदेला ने भिरखी स्कूल पहुंचकर मतदान किया. निर्दलीय प्रणव प्रकाश ने भी अपने बूथ पर पहुंच कर वोट डाला. निर्दलीय विनोद आशीष ने भी आलमनगर विधानसभा के अपने मतदान केंद्र पर मतदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

