पिता की हत्या करने आए अपराधियों ने पिता के बदले पुत्री पर चला दी गोली इलाज के दौरान हो गई मौत पुरैनी, मधेपुरा. थाना क्षेत्र इन दोनों अपराधिक सरगर्मी से त्रस्त हो गया है. आय दिन लगातार लूट, हत्या जैसी कई घटनाएं लगातार घटित हो रही है, इसी क्रम में एक बड़ा हादसा शुक्रवार की सुबह हो गया. शुक्रवार की सुबह लगभग 8:30 के आसपास उदाकिशुनगंज भटगामा एसएच 58 पर पुरैनी के सहनी चौक के नजदीक अचानक ही अपराधियों ने हिंदुस्तान मार्बल टाइल्स पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसमें दुकान के संचालक निरंजन साह किसी तरह गोलियों से बच गये लेकिन उनकी 13 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी को दो गोली लग गयी, इसमें एक गोली सिर के नीचे एवं दूसरी गोली पांव में लगी. आनन- फानन में घायल अवस्था में घायल पार्वती को अस्पताल ले जाया गया. जहां से रेफर किया. इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. इधर पुरैनी मुख्यालय में पीड़ित परिवार और स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम करते हुये पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना के तुरंत बाद ही लगे जाम से दोनों और छोटी बड़ी गाड़ियां जमा हो गई. वही घटना स्थल पर पंहुचे पुरैनी थाना अध्यक्ष और पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने आक्रोशित परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने एक न सुनी और अपराधियों की गिरफ्तारी तक सड़क जाम रखने की बात कही. पुरानी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम आलमनगर के थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार के साथ पूरी पुलिस टीम और उदाकिशुनगंज सहित अन्य स्थानों की भी पुलिस टीम पहुंची और लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी. मालूम हो कि उक्त घटनाक्रम के बाद पुरैनी पुलिस को भारी फजीहत भी झेलनी पड़ी उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी और सत्ता पक्ष के नेता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष एवं 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुशवाहा सरपंच उमेश सहनी सहित कई अन्य सड़क जाम कर मुख्य सड़क पर ही बैठ गए और स्थानीय पुलिस के खिलाफ वरीय अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की. लगभग घण्टों सड़क जाम के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन पर जाम हटाया गया. उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हो गई, पुलिस टीम संदिग्ध स्थानों पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

