उदाकिशुनगंज . समाजवादी नेता और गरीबों के नायक मंगल तिवारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी. ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के अलावा नयानगर पंचायत स्थित तिवारी बासा में उनकी प्रतिमा पर स्थानीय लोगों ने पुष्पांजलि दी. मंगल तिवारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष युवा नेता सतीश तिवारी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए लोगों से स्व मंगल तिवारी के बताये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे पिता का हृदय सभी गरीब जनता के लिए द्रवित रहता था और यथा संभव हर जरूरत मंद को सहायता पहुंचाते रहते थे, उनके ही सपनों को साकार करने के लिए आज भी गांव में अनेकों सामाजिक सेवा कार्य चलाया जाता है. उनके ही मार्गदर्शन के बदौलत बच्चों के बीच शिक्षा का संस्कार देने के लिए मंगल पाठशाला भी चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि मंगल तिवारी जी का जीवन सदैव अभाव ग्रस्त लोगो की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित था. मौके पर मनु तिवारी, सुधीर कुमार मिश्र, कम्युनिस्ट नेता उमा शंकर सिंह,संजय मंडल, अनिल कामत, लक्ष्मण कामत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

