10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुरा के रितेश बने फिडे आर्बिटर, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने प्रदान की उपाधि

मधेपुरा के रितेश बने फिडे आर्बिटर, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने प्रदान की उपाधि

मधेपुरा. जिले के लिए गौरव का क्षण है, जहां के रितेश कुमार को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा फिडे आर्बिटर की प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की गयी है. यह उपाधि उन्हें फिडे काउंसिल की तृतीय बैठक में उनके आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद आधिकारिक रूप से मिली. रितेश कुमार ने फिडे आर्बिटर बनने की निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपने तीन नॉर्म्स सफलतापूर्वक पूरे किये थे. पहला नॉर्म उन्होंने अक्टूबर 2024 में सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर में आयोजित प्रथम बिरसा मुंडा मेमोरियल ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में प्राप्त किया. इसके बाद दिसंबर 2024 में भुवनेश्वर में आयोजित 15वीं ओडिशा ओपन इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में उन्होंने दूसरा और तीसरा नॉर्म हासिल किया. साथ ही जून 2025 में आयोजित फिडे आर्बिटर परीक्षा में सफल होकर उन्होंने अपनी योग्यता सिद्ध की. इस उपलब्धि के साथ रितेश कुमार मधेपुरा के पहले शतरंज निर्णायक बन गये हैं जिन्हें एफआइडीइ की अंतरराष्ट्रीय उपाधि प्राप्त हुई है. वर्तमान में वे मधेपुरा जिला शतरंज संघ में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्यरत है. संघ ने उनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है. संघ के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, सचिव अनुज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, डॉ संतोष प्रकाश, डॉ खुशबु प्रकाश, डॉ ओपी मुन्ना, इंजीनियर रविंद्र यादव आदि ने रितेश कुमार को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel